हरियाणा
स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की स्मृति में छात्रवृति दी
भिवानी, (ब्यूरो): महान स्वतंत्रता सेनानी हरियाणा केसरी पंडित नेकीराम शर्मा स्मृति ट्रस्ट द्वारा वीर शहीद धनपत सिंह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलंगा में होनहार विद्यार्थियों को शैक्षिक योग्यता के लिए स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व 500 रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पंडित जी प्रपौत्र पराग शर्मा ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र प्रवीण, दीपांशु व मोहित तथा रेखा, पायल व रिया को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने पर स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व 500 रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष पराग शर्मा ने कहा कि पंडित जी की स्मृति में ट्रस्ट द्वारा छात्रवृत्ति शुरू की गई है। पंडित जी ने अपने जीवनकाल के दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य किया। जोकि असाधारण है। उनका त्याग, बलिदान व देशभक्ति वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा लेने योज्य है। इस अवसर पर डा.पुरुषोत्तम पुष्प, धर्मबीर शर्मा , स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।




