हरियाणा

हरियाणा बोर्ड की 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 25 फरवरी से शुरुआत

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से आयोजित करेगा। परीक्षाओं को लेकर बोर्ड द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रदेशभर से करीब ढाई लाख से अधिक विद्यार्थी बारहवीं कक्षा की परीक्षा देंगे।

हालांकि बोर्ड द्वारा अभी परीक्षाओं की डेटशीट का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। वहीं बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं से पहले इसी माह 22 जनवरी से दसवीं व बारहवीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा। ये परीक्षाएं 22 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित होंगी। जिसको लेकर स्कूलों में विद्यार्थियों की तैयारियां करवाई जा रही है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी से आयोजित होंगी।

Related Articles

Back to top button