Life Style

कार्ड और पेन को कहें अलविदा, क्लास टीचर के लिए चुनें ये ट्रेंडी और बजट-फ्रेंडली गिफ्ट्स

हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. ये दिन पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्कूल और कॉलेज में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. साथ ही बच्चे अपने फेवरेट टीचर्स को स्पेशल फील करवाने के लिए उनके लिए स्पीच देते हैं या फिर गिफ्ट देकर उनका आभार व्यक्त करते हैं. अक्सर छात्र टीचर्स को पेन, डायरी या फिर कार्ड देते हैं. लेकिन अब ये गिफ्ट्स पुराने हो गए हैं.

आज कल मार्केट में कई ट्रेंडी और अफॉर्डेबल चीजें मौजूद हैं, जो गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. ऐसे में इस बार टीचर्स को स्पेशल फील कराने के लिए इन गिफ्ट्स ऑप्शन को चुन सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही 5 ट्रेंडी और यूनिक गिफ्ट्स जिसे देख आपकी मैम भी कहेंगी Wow.

कॉफी मग है बेस्ट ऑप्शन

आज कल मार्केट में एक से बढ़कर एक कॉफी मग मिलते हैं. इस बार आप टीचर्स डे पर अपनी प्यारी मैम को कॉफी मग दे सकते हैं. ये काफी ट्रेंडी ही हैं और कम बजट में मिल भी जाते हैं. जब भी आपकी मैम इसमें कॉफी या चाय पियेंगीं तो आपको जरूर याद करेंगी. ये एक बेस्ट ऑप्शन है.

इयरिंग्स भी दे सकते हैं

लड़कियों को कानों में झुमके पहनना काफी पसंद होता है. रोज-रोज स्कूल में नए-नए झुमके पहनकर पहनकर आना कई टीचर्स को पसंद होता है. ऐसे में आप अपनी प्यारी टीचर को झुमके का नया पेयर दे सकते हैं. ये उन्हें जरूर पसंद आएगा.

लैंप भी है अच्छा ऑप्शन

आज कल ऑनलाइन और ऑफलाइन लैंप के काफी अच्छे ऑप्शन मिल रहे हैं. ये घर की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. टीचर्स डे पर आप अपनी मैम या सर को लैंप गिफ्ट कर सकते हैं. 500 रुपये से भी कम में आपको एक बेहतरीन लैंप मिल जाएगा. ये एक ट्रेंडी और शानदार गिफ्ट ऑप्शन है.

फैंसी कैंडल करें गिफ्ट

इस बार टीचर्स को गिफ्ट करने के लिए फैंसी कैंडल भी चुन सकते हैं. अलग-अलग शेप और अलग-अलग खूशबू की कई कैंडल मार्केट में मिल रही हैं. ये घर में खूशबू फैलाती हैं और मूड को भी रिलैक्स करती हैं. स्कूल से थकी हारी मैम जब घर जाकर इस कैंडल को जलाइंगी तो उनका मूड भी फ्रेश होगा और आपको जरूर याद करेंगी. 200 रुपये से भी कम में आपको एक बढ़िया कैंडल मिल जाएगी.

Related Articles

Back to top button