उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

बहन बचा लो, 4 लोग मार रहे हैं… वॉट्सऐप पर मैसेज देखा, बचाने पहुंचे तो झूलती मिली लाश

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक 20 साल के युवक की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली है. लटकती लाश की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस मामले में सूचना दी जिस पर पुलिस गांव पहुंची. यहां देखा तो एक युवक की लाश पेड़ पर टंगी हुई है. पुलिस ने लाश को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों का कहना है कि शख्स का आखिरी मैसेज उसकी बहन के पास आया था जिसमें उसने 4 लोगों के पीटने की बात बताई थी. उसने बचाने के लिए भी कहा था. पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू की है.

यह वारदात देवबंद के बीबीपुर गांव में हुई है, जहां 20 साल के अर्जुन कर्णवाल का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला है. परिजनों ने बताया कि अर्जुन शाम 7 बजे घर से बाहर निकला था और उसने घर पर बताया था कि वह दोस्तों से मिलने जा रहा है. अर्जुन ने जंगल से अपनी बहन को वॉट्स पर कॉल और मैसेज किए थे और बताया था कि उसे कुछ युवक मुंह ढंककर मार रहे हैं. उसने जान बचाने की गुहार भी लगाई थी.

पेड़ पर लटकी मिली लाश

जब तक गांव वाले अर्जुन को बचाने के लिए जंगल पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी. गांववालों ने जाकर देखा तो अर्जुन की लाश पेड़ से लटकी हुई थी. इसके बाद पुलिस को भी जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अर्जुन के शव को नीचे उतारा. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने बताया कि युवक मुजफ्फरनगर के गांधी पॉलिटेक्निक में पढ़ाई करता है. वह तीन बहनों में इकलौता भाई था.

बेटे की हुई हत्या!

अर्जुन की मौत के बाद उसका पूरा परिवार सदमे में है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या हुई है इसलिए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि शख्स के पैरों में चप्पल थी, और फंदा ढीला बंधा हुआ था. ऐसे में शक हत्या की तरफ भी जा रहा है. बाकी डिटेल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चलेगी.

Related Articles

Back to top button