भिवानी के सौरभ सिंह ने नीट परीक्षा में पाये 675 अंक

भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय चुहड़ सिंह की बाजारी निवासी सौरभ सिंह पुत्र प्रदीप शर्मा का नीट परीक्षा में 675 अंक प्राप्त करने पर हिमाचल प्रदेश के राजकीय पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में प्रवेश हुआ है। सौरभ सिंह के पिता प्रदीप शर्मा व माता मंजू शर्मा शिक्षा की अलख जागकर युवाओं को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। सौरभ सिंह के पिता प्रदीप शर्मा ने बताया कि वे एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। उनके दो पुत्र हैं जिसमें बड़ा पुत्र अनीश शर्मा आईएएस की तैयार कर रहा है और छोटे पुत्र सौरभ सिंह ने अपनी मेहनत के बलबूते पर नीट की परीक्षा पास की तथा मेडिकल के सरकारी कॉलेज में दाखिला पाया है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि दोनों बेटे उच्च पदों पर आसीन होकर देश की सेवा करेंगे। उन्होंने बताया कि सौरभ सिंह ने 10वीं व 12वीं की पढ़ाई वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की तथा अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। यह बचपन से ही शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं और बचपन से ही उनका सपना चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च अधिकारी बन कर जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का है। छात्र सौरभ सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी शिक्षिका जीव विज्ञान प्रवक्ता शोभा, पिता प्रदीप शर्मा, माता मंजू शर्मा व अन्य परिजनों को देते हुए कहा कि उन्होंने जो मुकाम प्राप्त किया है वह सब उनके आशीर्वाद और उचित मार्गदर्शन का परिणाम है। सौरभ सिंह की सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, भिवानी खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर, विद्यालय प्राचार्या कमला गुरेजा, समाजसेवी लक्ष्मण गौड़ ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।