हरियाणा

सर्वसमाज को गौमाता को आर्थिक साधन के रूप में अपनाना चाहिए : उप कुलपति

सीधे साधे स्वभाव के धनी पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, स्व०बाबू रामभजन अग्रवाल गौ प्रेमी थे : उप कुलपति

 

पूर्व मंत्री बाबूराम भजन अग्रवाल की पुण्यतिथि पर आज चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति दीप्ति धर्मानी गौशाला में सह परिवार पहुंचकर बाबूजी को याद किया तथा पुष्प अर्पित किए तथा गोस्वामणि मैं भाग लेकर गौ माता को गुड़ खिलायाl इस अवसर पर उप कुलपति ने बताया कि सर्व समाज को गौ माता को अपना आर्थिक साधन बनाना चाहिए गौ माता को पालने से हमें काफी आर्थिक सहायता प्राप्त होती है l सर्व समाज के प्रत्येक परिवार को गौ माता को अवश्य रखना चाहिए l कुलपति के पधारने पर भाजपा के भिवानी जिले के कार्यकारिणी के सदस्य मीनू अग्रवाल ने उनका स्वागत किया तथा बताया कि बाबूजी की पुण्यतिथि पर आज पौधारोपण, अपना घर में भोजन, श्री रामकुंज सत्संगधाम में पुष्प अर्पित, चौधरी सुरेंद्र मेमोरियल पार्क में बीपी शुगर मेडिकल चेकअप कैंप प्रोग्राम रहेl मीनू अग्रवाल ने स्वर्गीय बाबूराम भजन अग्रवाल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबूजी संघर्षों से लड़ते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे, उन्होंने अपने जीवन में फर्श से अर्श तक का जीवन बडी बारिकी से देखा था। ऐसी चन्द जीवात्माए कर्म सेवा व मेहनत के बलबूते पर पुरुष से युग पुरुष बना देती है जिनका इतिहास में नाम स्वर्णीय अक्षरों में लिखा जाता है उन्ही में से बाबू रामभजन अग्रवाल का नाम युगों-2 तक याद रखा जायेगा, जन्म से उच्च शिक्षा तक उनका जीवन बडा संघर्षमय रहा उनके बावजूद ‌भी उन्होंने सभी परिस्थितियों को झेलते हुए मैट्रिक की परीक्षा पास की तथा अपनी कुशाग्र बुद्धि के कारण 1943 में 60/- प्रतिमाह बतौर क्लर्क डी.सी.एम.मिल में काम करने लगे था तथा इसी दौरान दामपत्य सुत्र में बंध गये और उनके दो पुत्र वह तीन पुत्रियों का जन्म हुआ। इमानदारी और मेहनत के कारण DCM मिल में प्रबन्धक के रूप में कार्य करने लगे।
इसी दौरान 1992-93 में इन्होंने चिनार मिल की स्थापना की
जो आज भारत के कपडा बाजार में ब्राड़ के रूप में जाना जाता है। श्री अग्रवाल ने धार्मिक क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए अपने जीवन काल में श्री रामकुंज सत्संग धाम की स्थापना की जिसमें भारत देश के उच्च कोटि के संत प्रदारपन पर कर चुके हैं l उन्होंने दीपावली मिलन व होली मिलन
की शुरुआत की थी जो आज एक त्योहार का रूप ले चुकी है तथा सामाजिक क्षेत्र में गौसेवा को परम सेवा माना उनकी इस गौभक्ति को देखते हुए गौशाला के प्रधान पर आसीन हुए तथा आजीवन गौशाला के प्रधान पद पर रहते हुए गौ सेवा की। इसके साथ-साथ इन्होंने राजनीति की बुलंदियों को छुआ। हरियाणा के तत्तकालीन मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल जी के साथ रहे। 1991 में हरियाणा विकास पार्टी की तरफ से चुनाव लडा जिसमे रिकार्ड मतो से जीत हासिल करते हुए अपने सभी प्रतिद्वन्दी की जमानत जब्त की तथा 1996 में वे दोबारा विधायक बने और इस बार भी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की और चौधरी बंसीलाल जी की सरकार में हरियाणा पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष बने तथा 6 महीने के बाद उन्हें हरियाणा पर्यटन व गृहराज्य मंत्री बनाया गया। श्री अग्रवाल जी ने भिवानी में एन.सी.सी.एफ. की स्थापना करवाई तथा भारत सरकार ने उनको सहकारिता क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व निधित्व करने के लिए 65 देश में भेजा, जहां उन्होंने अपने अनुभव का योग्यता का परिचय दिया।
उनका जीवन बड़ा ही सरल स्वभाव का था वह गरीब व अमीर से एक समान ही व्यवहार करते थे, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा ही सहरानीय योगदान दिया उन्होंने वैश्य कॉलेज के प्रधान पद पर रहते हुए विभिन्न कोर्सों को आरंभ किया तथा कॉलेज में अनेक भूखंडों का निर्माण करवाया तथा कॉलेज को नई ऊंचाई पर ले गए, बाबूजी ने व्यापार के क्षेत्र में भिवानी के व्यापारियों की परेशानियों को अपनी परेशानी समझ कर हमेशा निवारण करने में लगे रहते थे, बाबू रामभजन जी सकारात्मक सोच व उच्च मनोबल के धनी थे उन्होंने व्यापारी व राजनेता के सफर को बड़ी सादगी व सरलता से निभाया उच्च पदों पर रहते हुए उन्होंने अनेक जनकल्याण कार्य किये,
उनका जीवन सदाचार गौभक्ति के साथ हो रहा था वे 30 जुलाई 2012 को सदैव की भांति प्रातः 5:00 बजे गौशाला में गौसेवा करने व गौग्रास देने के बाद अपने निवास स्थान पर आकर घर में बने श्री राम मंदिर में बैठकर अपनी आराध्य भगवान श्री राम नाम की माला जपते हुए स्वनाम के अनुसार राम का विचरण करते हुए प्रभु के चरणों में विलीन हो गए उस दिन 30 जुलाई 2012 को सावन मास का अंतिम सोमवार था जो कि ज्योतिष आचार्य के अनुसार सभी ग्रह मंगल ग्रहो में प्रवेश कर रहे थे, यह दिन समय वार सप्तऋषि की श्रेणी में आता है जो कि बिरले ही लोगों को प्राप्त होता है। अतः यह फल उनके सामाजिक राजनीतिक में धार्मिक कार्यों के फल स्वरूप प्राप्त हुआ उनकी अंतिम यात्रा में शासकीय सलामी से लेकर हरियाणा के धार्मिक राजनीतिक सामाजिक प्रभुत्व व्यक्ति तथा भिवानी शहर के सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया था l इस अवसर पर श्री गौशाला ट्रस्ट भिवानी के अध्यक्ष मोहनलाल बुवानीवाला, चिनार मिल के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, प्रबंधक निदेशक पुरुषोत्तम दास अग्रवाल परिवार सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button