हरियाणा

सर्वखापों ने लिया निर्णय, भाजपा-जजपा नेताओं के गांवों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों का करेंगे बहिष्कार

सर्वखापों ने भाजपा-जजपा नेताओं के गांवों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। साथ ही भाजपा व जजपा पर आपसी भाईचारा खराब करने का आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान नेताओं के चक्कर में आपसी भाईचारा खराब नहीं...

सर्वखापों ने भाजपा-जजपा नेताओं के गांवों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। साथ ही भाजपा व जजपा पर आपसी भाईचारा खराब करने का आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान नेताओं के चक्कर में आपसी भाईचारा खराब नहीं होने देंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर 5 मई को दादरी में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत बुलाई है। महापंचायत में भाजपा व जजपा के खिलाफ आगामी रणनीति तय की जाएगी।

दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वखाप पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। सर्वखापों की मीटिंग में सांगवान, श्योराण, फोगाट सहित आधा दर्जन खापों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान सर्वसम्मति से भाजपा और जजपा के सार्वजनिक कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया। साथ ही 30 अप्रैल को दादरी में होने वाली मुख्यमंत्री की रैली का बॉय कट किया गया।

5 मई को लिए जाएंगे कई अहम निर्णय

वहीं खापों ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कभी किसानों तो कभी खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया। हर वर्ग भाजपा की नीतियों से परेशान हुआ। शुरू से ही खापों की भूमिका आपसी भाईचारा कायम करने की रही है। इसके बावजूद भाजपा ने भाईचारा खराब करते हुए अपने स्वार्थ की राजनीति की है। पंचायत खापें ऐसा नहीं होने देंगे। प्रधान बलवंत नंबरदार ने सर्वखाप पदाधिकारियों की मीटिंग के बाद बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 5 मई को कई अहम व बड़े निर्णय लिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button