नशा बेचने वालों को समझाने गए सरपंच व ग्रामीणों पर बरसाए पत्थर, आरोपी बोले- पुलिस को देते हैं मंथली
टोहाना: जाखल की बाजीगर बस्ती में सोमवार को नशे बेच रहे लोगों ने सरपंच और बस्ती वालों पर पत्थर बरसाए। नशा बेचने वालों द्वारा हमले करने के खिलाफ सरपंच व ग्रामीणों ने थाने में पहुंचकर उनके खिलाफ करवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्थरबाजी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम पंचायत सरपंच सहित बस्ती के अन्य युवाओं ने मिल कर बस्ती में नशे की अवैध बिक्री करने वालों से मिलें ओर उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा। इसी दौरान बाजीगर बस्ती में इन लोगों का एक परिवार से विवाद हो गया। इस पर परिवार के सदस्यों ने अपने मकान की छत पर खड़े होकर गली में एकत्रित हुए लोगों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने पत्थर चलाने वाले तीन लोगों को काबू कर लिया। इस दौरान पत्थरबाजी से भड़के सैंकड़ों की संख्या में बस्तीवासियों ओर अन्य ग्रामीणों ने जाखल थाना में पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से नशे की बिक्री करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की मांग की है।
सरपंच अर्जुन सिंहन ने कहा कि पिछले करीब 10 दिनों से नशे की बिक्री को रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है। जब आरोपियों को समझाने गए तो उन्होने छत पर चढ़कर पत्थर फेंकने शरू कर दिए। और धमकी देते हुए कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी, उन्हें मंथली दे रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने कहा कि टीम लगातार नशे के खिलाफ रेड कर रही थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नशे के खिलाफ हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।