संस्कार निर्माण शिविर 2 जनवरी से समर गोपालपुर में: कर्मबीर तंवर
भिवानी, (ब्यूरो): स्वधर्म शोध संस्थान के अध्यक्ष कर्मबीर तंवर ने गाँव समर गोपालपुर में 2 जनवरी से 8 जनवरी तक होने वाले संस्कार निर्माण शिविर के लिए हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा भिवानी के प्रधान सहित पूरी सभा को निमंत्रित किया। कर्मबीर तंवर ने बताया कि बच्चों में संस्कारो का बीजारोपण करने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन आयुवान सिंह स्मृति संस्थान समय- समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है। हरियाणा क्षेत्र मैन पिछले करीब 15वर्षो से सर्दियों की छुटियो में और गर्मियों की छुटियों में निरंतर शिविरों के आयोजन करता आ रहा है। इस अवसर पर उनके साथ सतेंदर राणा कैरू, मान सिंह परमार कलिंगा, वीरेंद्र जाटू लुहारी, वीरेंद्र परमार सांकरोड़, मुकेश तिगडाना, बृजपाल परमार, इन्दर तिगडाना, संजय तिगडाना सभी ने शिविर में आने का आश्वासन दिया।




