हरियाणा

संजय नाफरिया ने अपने 50वें जन्मदिन पर चलाया पौधा रोपण अभियान

तोशाम, (वीरेन्द्र): डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति, तोशाम के प्रधान संजय नाफरिया ने अपने 50वें जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाया। उन्होंने तहसील परिसर तोशाम में पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल और तोशाम के नायब तहसीलदार संजय शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर संजय नाफरिया का मान-सम्मान बढ़ाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में पेड़-पौधे अवश्य लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण शुद्ध बना रहे और आने वाली पीढिय़ों को भी स्वच्छ वायु और हरियाली मिल सके। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग और अधिवक्ता शामिल हुए। इस अवसर पर प्रेम टाइपिस्ट, रामेश्वर नम्बरदार, राजेंद्र जाखड़, राजेश पटवारी, प्रभुराम एडवोकेट, जितेंद्र चहल, दलीप रेडू, कर्ण सिंह नम्बरदार, अनिल गर्ग, खजांची मित्तल, सुरेंद्र शर्मा, ईश्वर पंच, रवि शर्मा एडवोकेट, रणसिंह एडवोकेट, विनोद भुक्कल, सतीश, सुरेंद्र भारीवास, बबलू, जयभगवान, धर्मपाल, आजाद शर्मा, विकास एडवोकेट, साहिल एडवोकेट, नरेंद्र, संदीप मोहल, दीपक सहित कई अन्य साथी गण उपस्थित रहे। इस आयोजन ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया और सभी ने मिलकर पौधारोपण कर संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button