हरियाणा

विधार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका:डॉ संजय गोयल

भिवानी, (ब्यूरो): विधार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है। विधार्थियों को चाहिए कि वो एकाग्रता से कड़ी मेहनत करते हुए खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़े।पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाने में वैश्य महाविद्यालय के खिलाडिय़ों की बड़ी भूमिका रही है यह बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी में महाविधालय के खिलाडिय़ों शबनम एवं प्रमोद द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित 12वीं हरियाणा स्टेट ओपन सीनियर एथलीट चैंपियनशिप में क्रमश: रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त करने के पश्चात महाविद्यालय लौटने पर उन्हें सम्मानित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीतना बहुत ही सराहनीय कार्य है। महाविधालय के खिलाडिय़ों शबनम एवं प्रमोद की इस सफलता पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, महासचिव डॉ पवनबुवानीवाला वैश्य महाविद्यालय प्रबन्धक समिति के प्रधान अजय गुप्ता ,महासचिव भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ, ट्रस्टी विजयकिशन अग्रवाल ने उसे बधाई दी। महाविद्याालय के खेल इंचार्ज भूपेंद्र भुप्पी ने बताया की 12वीं हरियाणा स्टेट ओपन सीनियर एथलीट चैंपियनशिप का आयोजन
कुरुक्षेत्र में आयोजित किया गया था जिसमें महाविद्यालय की एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा खिलाड़ी शबनम ने रजत पदक एवं बी ए प्रथम वर्ष के छात्र खिलाड़ी प्रमोद ने कांस्य पदक प्राप्त पदक प्राप्त कर देश प्रदेश शहर एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय के खिलाडी शबनम एवं प्रमोद के महाविद्यालय पहुंचने पर वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, डीन एकेडमिक डॉ. नरेंद्र सिंह, डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो धीरज त्रिखा,खेल प्रकोष्ठ के चेयरमैन सुरेंद्र दलाल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ.हरिकेश पंघाल, डॉ सुरेन्द्र दलाल, डॉ.राजेंद्र सिंह,खेल इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ,कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज ने शबनम एवं प्रमोद की इस सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया।इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button