उत्तर प्रदेश

लखनऊ में युवती की मौत पर हंगामा, भाई ने लिव-इन पार्टनर पर लगाया बहन की हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 19 साल की युवती अफसरी बानो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवती रायबरेली के गदागंज मंडी क्षेत्र की रहने वाली थी. पिछले दो महीने से अपने लिव-इन पार्टनर के साथ लखनऊ में रह रही थी. मृतका के भाई रईस ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बहन की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर ने की है. घटना के बाद से वह फरार है और उसका मोबाइल फोन भी शनिवार रात से स्विच ऑफ आ रहा है.

रईस ने बताया- शनिवार को हमें उस लड़के का फोन आया कि अफसरी ने फांसी लगा ली है. वह उसे लोहिया अस्पताल लेकर गया और वहां छोड़कर भाग गया. जब हम अस्पताल पहुंचे तो बहन की मौत हो चुकी थी. चूंकि शव के पास कोई पहचान-पत्र नहीं मिला था, इसलिए विभूति खंड पुलिस ने उसे अज्ञात महिला के रूप में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

‘उसने ही हमारी बहन की हत्या की’

मंगलवार को रईस पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त अपनी बहन के रूप में की. रईस ने आगे कहा- शनिवार रात से ही उस लड़के का फोन बंद है. वह कहीं नहीं मिल रहा. हमें पूरा यकीन है कि उसने ही मेरी बहन की हत्या की है. हम जल्द ही पुलिस में तहरीर देकर केस दर्ज करवाएंगे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार

विभूति खंड थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया- अभी तक मृतका के परिजन थाने में संपर्क नहीं किए हैं. जैसे ही तहरीर मिलेगी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आएगी, उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. लिव-इन पार्टनर की तलाश की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का सटीक कारण सामने आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या.

Related Articles

Back to top button