टेक्नोलॉजी

रिकॉर्डतोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत और डिटेल्स लीक

सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा को लेकर इंटरनेट पर कई बड़े लीक सामने आ चुके हैं. उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन जनवरी के अंत या फरवरी 2026 में लॉन्च होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार Samsung अपने Ultra मॉडल को और पतला डिजाइन दे सकती है. कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले में बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. कीमत को लेकर भी शुरुआती संकेत मिल चुके हैं.

Samsung Galaxy S26 Ultra: Design और Look में क्या नया होगा

Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर लीक बताती हैं कि कंपनी इस बार अपने Ultra मॉडल को और पतला बनाने पर फोकस कर रही है. डिजाइन काफी हद तक Galaxy S25 Ultra जैसा ही रहेगा, लेकिन कैमरा सेक्शन में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसका फ्रेम ज्यादा refined और sleek हो सकता है, जिससे हाथ में पकड़ने का अनुभव बेहतर होगा. कुल मिलाकर Samsung इसे एक प्रीमियम और मॉडर्न डिजाइन के साथ पेश करने की तैयारी में दिख रही है.

Display, Processor और Battery

Samsung Galaxy S26 Ultra में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसमें 120Hz refresh rate और 3000 nits तक की peak brightness दी जा सकती है. परफॉर्मेंस के लिए यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जो 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आएगा. बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की पावर पैक और फास्ट चार्जिंग का मजबूत सपोर्ट मिल सकता है. इन लीक के आधार पर फोन का overall performance काफी दमदार होने की उम्मीद है.

कैमरा होगा दमदार

कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy S26 Ultra में क्वाड कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है, जिसमें 200MP का primary sensor शामिल होगा. इसके साथ 50MP ultra-wide lens, 50MP periscope telephoto lens और 10MP telephoto sensor दिए जा सकते हैं. सेल्फी के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा उम्मीद की जा रही है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1,59,999 रुपये बताई जा रही है और लॉन्च फरवरी 2026 में होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button