वोट बटोरने के लिए भाजपा को आई पिछड़ा वर्ग की याद, समीर खटीक ने लगाए गंभीर आरोप
भिवानी : हरियाणा में लोकसभा चुनाव हो चुके है और अब कुछ ही महिनों में विधानसभा के चुनाव होने है। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 5 बीजेपी तो 5 कांग्रेस के खाते में गईं। वहीं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव समीर खटीक ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपने हालात देखकर भाजपा को यह अंदाजा लग चुका है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का सुपड़ा प्रदेश से पूरी तरह से साफ हो जाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार द्वारा हाल ही में पिछड़ा वर्ग क्रीमिलेयर की आय सीमा व आरक्षण में बढ़ोत्तरी की जो घोषणा की गई है, वह केवल चुनावी जुमला है ताकि प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के वोट बटोर सकें।
समीर खटीक ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को योजनाओं एवं घोषणाओं में बरगलाना बखूबी जानती है। जबकि भाजपा का असल उद्देश्य आमजन को राहत पहुंचाने की बजाए सिर्फ अपना राजनीतिक मकसद सिद्ध करना है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सच में पिछड़ा वर्ग हितैषी है तो अपने शासनकाल के 10 सालों तक पिछड़ा वर्ग को कोई राहत क्यों नहीं पहुंचाई जबकि इस बारे में ना केवल पिछड़ा वर्ग के लोग बल्कि कांग्रेस भी लगातार मांग उठाती आ रही है।