Apple में काम करता था ‘Sam Sung’, वायरल होने के बाद बदलना पड़ा नाम, जानिए दिलचस्प वजह

आपका नाम ही आपकी पहचान है लेकिन तब क्या हो जब नाम ही आपके लिए मुसीबत बन जाए? ऐसा ही कुछ Apple Store में काम करने वाले कर्मचारी ‘सैम संग’ (‘Sam Sung’) के साथ हुआ जब इस शख्स का बिजनेस कार्ड रेडिट पर वायरल हो गया. इंटरनेट पर बिजनेस कार्ड वायरल होने के बाद भम्र और लोगों के मजाक से बचने के लिए आधिकारिक तौर पर अपना नाम तक बदलना पड़ा, एपल स्टोर में काम करने वाले इस शख्स का अब नया नाम सैम स्ट्रुआन (Sam Struan) है.
कैसे शुरू हुई कहानी?
फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, यह किस्सा 2012 में शुरू हुआ जब इस शख्स के आधिकारिक Apple Business Card की एक तस्वीर रेडिट पर पोस्ट की गई. यह उस दौर की बात है जब कोरियाई टेक ब्रांड सैमसंग स्मार्टफोन क्षेत्र में एपल के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में से एक के रूप में उभर रहा था. ‘सैम संग’ उस समय ब्रिटिश कोलंबिया के वैंकूवर स्थित ऐपल स्टोर में काम कर रहा था, लेकिन जैसे ही इंटरनेट पर पोस्ट वायरल हुआ, स्टोर में पूछताछ और फोन कॉल्स की बाढ़ आ गई और कॉल करने वालों ने पूछा कि क्या वाकई इस नाम का कोई शख्स है?
इस पोस्ट की वजह से ऐपल स्टोर को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था जिस वजह से ‘सैम संग’ की भी मुश्किलें खड़ी हो गई, इस शख्स को कंपनी ने स्टोर से हटाकर दूसरी जगह काम पर लगा दिया और बिजनेस कार्ड का एक्सेस वापस ले लिया. कई महीनों तक जॉब सिक्योरिटी को लेकर ये शख्स डर और तनाव में रहने लगा था.
बिजनेस कार्ड बेच चैरिटी में दिया पैसा
2013 में ‘सैम संग’ ने ऐपल स्टोर छोड़ दिया लेकिन नाम ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पुराना बिजनेस कार्ड और ड्रेस का कुछ हिस्सा चैरिटी के लिए निलाम कर दिया. कार्ड 2500 डॉलर (आज की कीमत 219115 रुपए) से ज्यादा में बिका और ये पैसा चिल्ड्रन्स विश फ़ाउंडेशन को गया.
Sam Sung ने क्यों चुना Sam Struan?
ध्यान से विचार करने के बाद, उन्होंने अपना उपनाम Struan चुना, इस नाम को चुनने के पीछे भी एक कहानी है. दरअसल, स्कॉटलैंड के आइल ऑफ स्काई में इस नाम का एक गांव है जो ‘सैम संग’ की पसंदीदा जगहों में से एक है.




