मनोरंजन

9 दिन में सलमान खान की Sikandar ने पार किए 200 करोड़, क्या बन पाएगी 300 करोड़ी फिल्म?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का बॉक्स ऑफिस पर अलग ही जलवा रहा है. एक्टर ने अपने करियर में कई सारे रिकॉर्ड्स बनाए हैं. उनकी फिल्मों ने कमाल भी किया है. ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की सिकंदर को रिलीज हुए 9 दिन पूरे हो गए हैं. इन 9 दिनों में फिल्म ने जहां एक तरफ भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है वहीं दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी फिल्म का दम दिखाई दिया है. उनकी ये फिल्म दुनियाभर में 200 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

भारत में सिकंदर ने कितने कमाए?

सिकंदर के भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 104.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म वीकडेज में ऑडियंस के लिए स्ट्रगल करती नजर आ रही है. सोमवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म वीकडेज में 2 करोड़ तक भी नहीं कमा पा रही है.

कितना रहा सिकंदर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

वहीं फिल्म का विदेशों में भी क्रेज देखने को मिला है. सलमान की इस फिल्म ने आधी कमाई तो विदेशी सिनेमाघरों से ही कर ली है. सिकंदर के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के भी ताजा आंकड़े आ गए हैं. फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा टच कर लिया है. फिल्म की बात करें तो इसका बजट 150 करोड़ रुपए का था.

क्या 300 करोड़ कमा पाएगी सलमान की सिकंदर?

फिलहाल सलमान खान की सिकंदर को दो चीजों का फायदा देखने को मिला है. जहां एक तरफ फिल्म को ईद रिलीज का फायदा मिला वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के साथ कोई दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म भी नहीं रिलीज हुई जिसका सीधा फायदा सलमान की फिल्म को मिला. मगर आने वाले समय में सिकंदर के लिए आगे की राह इतनी आसान नहीं होगी. 10 अप्रैल को सनी देओल की जाट आ रही है. फैंस के बीच माहौल बन चुका है. इस फिल्म के आते ही सलमान खान की सिकंदर को जनता से ज्यादा अटेंशन नहीं मिलेगी. जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा का आमना-सामना देखने को मिलेगा. ऐसे में इस फिल्म के आते ही सिकंदर के 300 करोड़ कमाने की संभावना एकदम खत्म हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button