केरल के लिए खेलने वाले संजू सैमसन घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ फ्लॉप रहे. 29 नवंबर को हैदराबाद में हो रहे इस मुकाबले वह सिर्फ 4 बनाकर पवेलियन लौट गए. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने उनका शिकार किया. ठाकुर ने पहले ही ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया. सैमसन के सस्ते में निपटने के बाद उनकी ही टीम के सलमान निजर ने ‘दबंग’ प्रदर्शन किया. उन्होंने महज 49 गेंद में 202 की स्ट्राइक रेट से 99 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके जड़े. उनकी दमदार बैटिंग के कारण केरल की टीम 234 रन का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही.
13 ओवर में 140 रन की साझेदारी
मुंबई के खिलाफ बल्ले से कहर बरपाने वाले 27 साल के सलमान नीजर आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. उन्होंने अपनी ब्रेस प्राइस महज 30 लाख रुपए रखी थी. इसके बावजूद किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई. अब सलमान ने अपने प्रदर्शन से सभी को जवाब दिया है. बता दें केरल की टीम ने 3.5 ओवर में 40 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद नंबर 4 पर वह बल्लेबाजी के लिए आए और रोहन कुन्नुम्मल के साथ मिलकर अगले 13 ओवर 140 रन की साझेदारी कर डाली. इस पार्टनरशिप में रोहन ने 48 गेंद में 181 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाकर अहम योगदान दिया. उन्होंने 7 छक्के और 5 चौके जड़े. उनके जाने के बाद भी सलमान ने आतिशबाजी जारी रखी और नाबाद 99 रन बनाए.
पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर का ऐसा रहा प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर इस मुकाबले मुंबई की कप्तानी कर रहे थे. वहीं पृथ्वी शॉ ने मुंबई के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. 235 रन के चेज करने उतरे शॉ ने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 13 गेंद में 23 रन बनाए. वह मुंबई को एक तूफानी शुरुआत देकर आउट हो गए. बता दें मेगा ऑक्शन में वह भी अनसोल्ड रहे थे. आईपीएल 2025 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने 18 गेंद में 32 रन बनाकर अब्दुल बसित का शिकार हो गए.