टेक्नोलॉजी

iPhone 17 Series की सेल शुरू, Apple Stores पर उमड़ी जबरदस्त भीड़

iPhone 17 Series Pre Booking के बाद अब आज (19 सितंबर) से Apple की इस नई फ्लैगशिप सीरीज की बिक्री शुरू हो गई है. आईफोन को लेकर हर साल लोगों की दीवानगी देखने को मिलती है और लोग स्टोर खुलने से पहले ही घंटों लाइन लगाकर खड़े नजर आते हैं. इस साल भी कुछ ही देखने को मिल रहा है, Apple Stores खुल चुके हैं और लोग नई आईफोन सीरीज को खरीदने के लिए लंबी लाइन लगाए खड़े नजर आ रहे हैं.

एपल की इस नई सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air चार मॉडल्स को शानदार फीचर्स के साथ उतारा गया है, आइए जानते हैं कि इस नई सीरीज के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे और इस नई सीरीज के साथ कौन-कौन से ऑफर्स मिल रहे हैं?

नई सीरीज की दीवानगी

हर जगह लोगों में नई सीरीज को खरीदने के लिए उत्साह नजर आ रहा है और घंटों लाइन में खड़े होने के बाद अब लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

iPhone 17 Series Offers

एपल की आधिकारिक वेबसाइट एपल डॉट कॉम के अनुसार, आईफोन 17 सीरीज को खरीदते वक्त अगर आप अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक या फिर आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से बिल का भुगतान करते हैं तो 5000 रुपए की बचत कर सकते हैं.

iPhone 17 Price in India

आईफोन 16 के इस अपग्रेड वर्जन का 256 जीबी वेरिएंट 82,900 रुपए, 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपए तय की गई है. ये फोन आपको सेज, लैवेंडर, ब्लू, मिस्ट, व्हाइट और ब्लैक पांच कलर ऑप्शन्स में मिलेगा.

iPhone 17 Air Price in India

एपल के इस सबसे पतले फोन का 256 जीबी वेरिएंट 1,19,900 रुपए, 512 जीबी वेरिएंट 1,39,900 रुपए और 1 टीबी वाला वेरिएंट 1,59,900 रुपए का मिलेगा.

iPhone 17 Pro Price in India

इस फोन के कुल तीन वेरिएंट्स हैं, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी. 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपए, 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,54,900 रुपए और 1 टीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,74,900 रुपए है.

iPhone 17 Pro Max Price in India

आईफोन 17 प्रो मैक्स के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपए, 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1, 69,900 रुपए, 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपए और 2 टीबी वेरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपए है.

Related Articles

Back to top button