हरियाणा

सैनी कल्याण परिषद ने दुसरे दिन भी लगाई मीठे पानी की छबील

भिवानी, (ब्यूरो): सीईटी की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को पीने के पानी की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सैनी कल्याण परिषद ने महम रोड़ कालुवास मोड़ पर दो दिवसीय मीठे पानी की जल छबील लगाई । यह जानकारी देते हुए परिषद के प्रधान भूप सिंह सैनी व उपप्रधान ओमप्रकाश सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्यमंत्री ने ओबीसी के सम्मेलन में कहा था सीईटी के विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाएं बसों व ठहरने की व्यवस्था सरकार द्वारा करने की कही थी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की थी की वे अपने-अपने शहर में बच्चों के लिए जल छबील अवश्य लगाए। इसी को ध्यान में रखते हुए परिषद ने उपप्रधान आजाद सिंह सैनी की अध्यक्षता में 26 व 27 जुलाई को सुबह 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक यह छबील लगाई गई। इस अवसर पर जगदीश चंद्र सैनी, मा. मनोज सैनी, राधे श्याम सैनी, ठेकेदार सगडऩ, सचिव सुभाष चंद्र सैनी, महेंद्र सैनी, सुरजीत सैनी, चिरंजीलाल सैनी, फूल सिंह सैनी, रविंद्र सैनी, मा. रतिराम सैनी, दयानंद सैनी नौरंगाबाद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button