सैनी कल्याण परिषद ने सीईटी परीक्षार्थियों के लिए लगाई मीठे पानी की छबिल

भिवानी, (ब्यूरो): सीईटी की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को पीने के पानी की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सैनी कल्याण परिषद ने महम रोड़ कालुवास मोड़ पर मीठे पानी की जल छवि लगाई । यह जानकारी देते हुए परिषद के प्रधान भूप सिंह सैनी व उपप्रधान ओमप्रकाश सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्यमंत्री ने ओबीसी के सम्मेलन में कहा था सीईटी के विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाएं बसों व ठहरने की व्यवस्था सरकार द्वारा करने की कही थी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की थी की वे अपने-अपने शहर में बच्चों के लिए जल छबिल अवश्य लगाए। इसी को ध्यान में रखते हुए परिषद ने उपप्रधान आजाद सिंह सैनी की अध्यक्षता में 26 व 27 जुलाई को दो दिवसीय मीठे पानी की छबिल लगाई है। उन्होंने बताया कि यह छबिल सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक लगाई जाएगी। मीठे पानी की यह छबिल परिषद के पूर्व प्रधान जगदीस चंद्र सैनी, सुरजीत सैनी, मा. मनोज सैनी, फूल सिंह सैनी, सगठन सचिव सुभाष सैनी, रविंद्र सैनी, राधेश्याम ठेकेदार, राजकुमार सैनी डीजे व चिरंजीलाल सैनी के आदेश कुमार अनुसार लगाई गई है।