उत्तर प्रदेश

मैनेजर की नौकरी करने वाला साहिल जेल में कर रहा अजीब काम, जानें कितना कमा रहा पैसा

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ हत्याकांड की देशभर में चर्चा हुई. कई महीनों तक ये केस सुर्खियों में बना रहा. अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने अपने पति सौरभ की बेहरमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने सौरभ की लाश को नीले ड्रम में रख दिया. इस नीले ड्रम केस के दोषी साहिल और मुस्कान दोनों मेरठ की जेल में बंद हैं. साहिल और मुस्कान दोनों नशे के आदी के थे, लेकिन अब जेल में रहते हुए साहिल की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है.

साहिल को रोज मिलते हैं 40 रुपये

जेल में खेती करने के साहिल को रोज के 40 रुपये दिए जाते हैं. उसे छुट्टियां काटकर 900 से 1000 रुपये तक महीने में मिलते हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि साहिल अब अच्छा काम करने लगा है. उसे फसलों और मौसम की अच्छी जानकारी हो गई है. वह बीज से सिंचाई तक हर चीज में खुद ही भाग लेता है. जेल अधीक्षक ने कहा कि मिट्टी से जुड़कर साहिल को जिंदगी की सच्चाई का पता लग रहा है.

‘मुस्कान से दोस्ती जिंदगी की सबसे बड़ी गलती’

साहिल के परिजन जेल में कई बार उससे मिलने के लिए आते हैं. उसकी नानी और भाई उससे मिलने के लिए अक्सर जेल आते हैं, लेकिन मुस्कान के परिजन में से कोई भी अभी तक उससे मिलने के लिए जेल नहीं आया. वह अभी भी अपने परिजन के इंतजार में है. साहिल जेल में कहता है कि मुस्कान से दोस्ती करना. उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी, जिसकी वजह से वह अपराध के रास्ते पर चला, लेकिन अब वह खुद को सुधारने की कोशिश कर रहा है.

Related Articles

Back to top button