सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू, जानें पूरा टाइम टेबल और रूट विवरण

रेलवे ने सहारनपुर वासियों को बड़ी सौगात दी है. अब सहारनपुर से लखनऊ तक तेज और आरामदायक यात्रा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की जा रही है. रेल मंत्रालय के अनुसार, सहारनपुरलखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (26503/26504) के संचालन को हरी झंडी मिल गई है. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (सोमवार को छोड़कर) चलेगी और यात्रियों के लिए नई राहत लेकर आई है.
वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. रेलवे प्रशासन ने स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि वे इस ट्रेन के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी करें और जनता को इसकी जानकारी व्यापक रूप से दें.
इस ट्रेन के शुरू होने से सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर और लखनऊ के यात्रियों को तेज, सुविधाजनक व सुरक्षित यात्रा का तोहफा मिलेगा. यह ट्रेन सहारनपुरलखनऊ रूट के यात्रियों और कारोबारियों के लिए वरदान साबित होगी.
कुछ समय पहले सहारनपुर के नगर विधायक राजीव गुंबर ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र सौंपकर सहारनपुरलखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की थी. इससे पहले भी एक वंदे भारत ट्रेन सहारनपुर को मिल चुकी है, जो दिल्ली आनंद विहार से सहारनपुर होते हुए देहरादून जाती है.
ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 26504 लखनऊ जंक्शन से सहारनपुर के लिए हर सुबह 5:55 बजे रवाना होगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 12:45 बजे सहारनपुर पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 26503 सहारनपुर से लखनऊ के लिए हर दोपहर 3:00 बजे (15:00 बजे) चलेगी और रात 9:55 बजे (21:55 बजे) लखनऊ पहुंचेगी.
मुख्य ठहराव
लखनऊ जंक्शन, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और सहारनपुर. ट्रेन का प्राथमिक रखरखाव व सफाई कार्य लखनऊ जंक्शन पर होगा, जबकि पानी की आपूर्ति मुरादाबाद स्टेशन पर की जाएगी.




