वायदाखिलाफी को लेकर एक बार फिर भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारी
बार-बार समझौते होने के बावजूद भी सफाई कर्मचारियों को हक नहीं दे रही सरकार : दानव
![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2025/01/9bwn5-780x470.jpg)
बार-बार समझौते होने के बावजूद भी सफाई कर्मचारियों को हक नहीं दे रही सरकार : दानव
भिवानी (ब्यूरो): अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्षरत्त सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका कर्मचारी संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के समक्ष वीरवार से दो दिवसीय क्रमिक हड़ताल शुरू की। इस मौके पर सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उन्हे उनके हक दिए जाने की मांग की।
इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सफाई कर्मचारियों की लगातार अनदेखी कर रही है। जिसके चलते सफाई कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जब भी कर्मचारी अपने हितों के लिए संघर्ष करते है तो सरकार बार-बार उन्हे आश्वासन देकर टरका देती है, जब उन वायदों को पूरा करने की बात आती है तो वायदे से मुकरने में देर नहीं लगाती। सरकार की इस वायदाखिलाफी सफाई कर्मचारियों में काफी गुस्सा है तथा वे बड़े संघर्ष की रूपरेखा बनाने में जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि यह दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल सरकार के लिए मात्र चेतावनी है कि यदि अब भी वह अपनी वायदाखिलाफी से बाज नहीं आई तथा कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी तो वे पूर्ण रूप से हड़ताल करने पर मजबूर होंगे, जिसके बाद शहर में लगने वाले कचरे के ढ़ेरों व आमजन को होने वाली परेशानियों की जिम्मेवार सरकार होगी।
पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि उनकी मांगों में संघ व सरकार के बीच 29 अक्तूबर 2022, 5 अप्रैल 2023, सात अगस्त 2024 व नगर निगम ग्रुरूग्राम के बीच 2 जनवरी 2024 के समझौते को लागू करने व समझौतों में मानी गई मांगों के पत्र जारी करने, सफाई व सीवर कर्मचारियों को पक्का करने, डोर-टू-डोर के कर्मचारिायें को ईएसआर्ठ व ईपीएफ की सुविधा देने, बैंकों के माध्यम से पूरा वेतन दिए जाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, आबादी के अनुपात में नए पद सृजित करने व रिक्त पदों पर पक्की भर्ती करने, कर्मचारियों को एसीपी का लाभ, जोखिम भत्ता पांच हजार रूपये करने, कच्चे सफाई व सीवरेज कर्मचारियों का वेतन 26 हजार रूपये करने सहित अन्य मांगों को लेकर यह दो दिवसीय क्रमिक भूख हडताल है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने सफाई कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं की तो उनका संघर्ष उग्र रूप लेगा।
इस अवसर पर सुरेश, दयानंद, विजय कुमार, रविंद्र, कुलदीप, मोहन, सुनील, कुलवीर, सतबीर सिंह, राजेंद्र, भीम सिंह, विनोद, महिपाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो संख्या 9 बीडब्ल्यूएन 5
नगर परिषद कार्यालय के बाहर विरोध जताते हुए सफाई कर्मचारी।