हरियाणा

दु:खद : घर के बाहर खड़े 4 साल के मासूम को ट्रक ने कुचला, 2 बहनों का इकलौता भाई था दीपांशु

जींद जिले में सिंधवी खेड़ा के पास ट्रक चालक ने चार साल के बच्चे को कुचल दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद : जींद जिले में सिंधवी खेड़ा के पास ट्रक चालक ने चार साल के बच्चे को कुचल दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 बहनों का इकलौता भाई था मृतक

जुलाना क्षेत्र के गांव हथवाला निवासी संदीप ने बताया कि उसकी साली राखी सिंधवी खेड़ा गांव में ब्याही है। वह अपने परिवार के साथ सिंधवी खेड़ा गांव में साली के यहां आयोजित प्रोग्राम में आया था। रात को उसका चार वर्षीय बेटा दीपांशु मकान के बाहर सड़क पर साइड में खड़ा हुआ था। उसी समय गोहाना रोड की तरफ से तेज रफ्तार में ट्रक आया और लापरवाही से चलाते हुए बच्चे को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर के बाद ट्रक का टायर दीपांशु के सिर के ऊपर से गुजर गया। परिवार के लाेग दीपांशु को जींद के सिविल अस्पताल में लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने दीपांशु को मृत घोषित कर दिया। संदीप ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से ही उसके बेटे की जान गई है। संदीप के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का दीपांशु था।

Related Articles

Back to top button