हरियाणा

शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव: सचिन जैन

भिवानी, (ब्यूरो): हमारा अपना फाउंडेशन व वर्धमान ज्वैलर्स द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहानी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यअतिथि वर्धमान ज्वैलर्स के एमडी व फाउंडर सचिन जैन, फाउंडेशन के सीईओ एसके सिंह व फाउंडेशन के प्रधान रीतु पर्ण ओला उपस्थित हुए। समारोह में कक्षा 6 से 12वीं तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, खेलों व अन्य गतिविधियों में अवल्ल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य, स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व सरस्वती पूजा से किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि उन्नति का एकमात्र साधन शिक्षा है। सचिन जैन ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है तथा बुराईयों व कुरूतियों को खत्म किया जा सकता है। कार्यक्रम में सरपंच अशोक शर्मा ने विद्या का महत्व बताते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया तथा अतिथिगणों का स्वागत किया। हमारा अपना फाउंडेशन व वर्धमान ज्वैलर्स के अतिथियों ने विद्यालय उपलब्धियों को देखते हुए कक्षाओं में पंखे लगवाने और विद्यार्थियों को सर्दियों में जूते व स्वेटर दिलवाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भगत सिंह कोठारी ने की और विश्वास दिलाया कि विद्यालय उन्नति के एक और कीर्तिमान रचने की दिशाम में अग्रसर रहेगा। अध्यापिका काजल ने विद्यालय की उपब्धियों पर प्रकाश डाला। अध्यापिका मंजू व सध्यामणि ने अपने विचार व्यक्त किए तथा रेखा श्योराण ने मंच का संचालन किया।

Related Articles

Back to top button