स्कूल के जूते में छिपा था रसेल वाइपर सांप, छात्र के पैर डालते ही हुई गुदगुदी और फिर…
![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2025/01/19-8-780x470.webp)
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक स्कूल बच्चे की जान बाल-बाल बच गई. बच्चे स्कूल के लिए तैयार हो रहा था. इसी दौरान उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसकी चीख निकल गई. छात्र ने अपनी स्कूल की यूनिफार्म पहन ली थी. वह जूते पहनकर स्कूल के लिए निकलने ही वाला था कि उसे पैरे में कुछ हलचल महसूस हुई. छात्र ने जब जूता उतारकर देखा तो, उसमें जहरीला रसेल वाइपर सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था.
भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित गुलाबी नगर इलाके में 14 साल का आयुष्मान रहता है. आयुष्मान 9वीं क्लास का छात्र है. छात्र स्कूल में जाने की तैयारी कर रहा था. वह बरामदे में रखे जूते को लेकर छत पर चला गया. वहा ले जाकर जूतों पर पॉलिश की. इसके बाद आयुष्मान ने पहले लेफ्ट जूता पहना, फिर राइट जूता पहनने लगा. राइट जूता पहनते हुए उसे जूते के अंदर से गुदगुदी से होने लगी.
छात्र के जूते में निकला जहरीला सांप
छात्र ने जूता उतारकर देखा तो उसमें जहरीला रसेल वाइपर नस्ल का सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था. जहरीले सांप को देखते हुए आयुष्मान चिल्लाते हुए छत से नीचे आ गया. बच्चे की आवाज सुनकर परिजन घबरा गए. सभी लोगों ने छत पर जाकर देखा तो जूतों एक जहरीला सांप बैठा हुआ था. परिजनों ने हिम्मत करके जैसे-तैसे सांप को पॉलिथीन और फिर बाल्टी में डालकर जंगल में छोड दिया है.
बाल-बाल बची छात्र की जान
घटना को लेकर आयुष्मान की मां पूनम कुमारी ने बताया कि बच्चे की तबियत खराब होने के कारण वह पिछले कुछ दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था. उसके जूते बरामदे में रखे हुए थे. घर के पास एक पार्क है, हो सकता है सांप वहीं से आया हो. पूनम ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि मेरे बच्चे कुछ नहीं हुआ है. घटना के बाद परिजनों ने बच्चे को स्कूल भेज दिया था. हालांकि, परिजन लगातार स्कूल में टीचर को कॉल करके बच्चे के बारे में पूछ रहे थे.