उत्तर प्रदेश

ईद पर घर आ जाती रुखसार तो बच जाता परिवार… जहर वाला जूस पति ने पिया फिर बच्चों को पिलाया; बेटी की मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक युवक ने मौसमी के जूस में जहर मिलाकर पी लिया. इसी जूस को उसने अपने दो बच्चों को पिलाया. जूस पीने से तीनों की तबीयत बिगड़ गई और एक बेटी की मौत हो गई. ऐसा युवक ने सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि उसकी पत्नी ने ईद पर घर आने से मना कर दिया था. इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पुलिस पहुंची है और घटना की जांच में जुटी है.

घटना रविवार शाम की है. युवक का नाम गुड्डू है और उसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. जहर पीने के बाद पिता और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों आईसीयू में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि गुड्डू को इस बात का शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर है. इसको लेकर दोनों में झगड़े होते थे. एक दिन पत्नी मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी, तो वह गुस्से में आ गया और पत्नी के साथ मारपीट की. इसी के बाद पत्नी गुस्से में मायके चली गई. वह वहीं रह रही थी.

10 साल पहले हुई थी शादी

इस्लाम नगर तेलीपाड़ा में भाई के साथ गुड्डू राशन डीलर की दुकान चलाता है. उसकी बेटी का नाम खुशी था, जिसकी मौत हो गई. वहीं 5 साल का बेटा आहिल अभी अस्पताल में भर्ती है. पत्नी का नाम रुखसार है. गुड्डू के घरवालों ने बताया कि 10 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. आरोप लगाया कि रुखसार आए दिन गुड्डू से झगड़ा करती थी. वह मायके में रह रही थी. वह रिश्ता खत्म के लिए पैसों की डिमांड कर रही थी.

ईद पर घर आने से किया मना

घरवालों के मुताबिक, शनिवार को गुड्डू ने रुखसार को ईद पर घर आने के लिए फोन किया, लेकिन रुखसार ने आने से साफ मना कर दिया. इसके बाद रविवार को उसने जूस में जहर मिलाकर पी लिया. घरवालों ने ही तीनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां बच्ची की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Related Articles

Back to top button