रूद्रा कालोनी दिव्य भवन में रक्तदान शिविर आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): रूद्रा कालोनी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य भवन में ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि के 18वें पुण्य स्मृति दिवस पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दादी जी बहुत ही निमित्त, निर्माण, निर्मल व्यक्तित्व के धनी रहे और उनका समाज की सर्व आत्माओं प्रति अथाह प्रेम, दया,रहम, करुणा की भावना रहती थी। इसीलिए उनकी पुण्य स्मृति में हर वर्ष ब्रह्माकुमारीज विश्वविद्यालय कोई ना कोई समाज कल्याण का कार्य करते रहते हैं।इसी श्रृंखला में इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है क्योंकि रक्तदान से अनेक असहाय जरूरतमंदों के जीवन को बचाए जा सकता है। शाखा संचालिका बीके रजनी दीदी जी ने बताया कि रक्तदान वह महादान है जो दूसरों को जीवन दान से दुआओं का खाता तो जमा करता ही है साथ ही रक्तदाता को भी इसके अनेकों लाभ मिलते हैं। मुख्य अतिथि भवानी प्रताप, विशिष्ट अतिथि वर्धमान ज्वैलर्स के प्रोपराइटर एवं समाज सेवाएं हमारा अपना फाउंडेशन के चेयरमैन सचिन जैन, भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष विनोद चावला ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रमाण पत्र भी वितरित किए। भवानी प्रताप जी ने कहा कि यह संस्था की तरफ से समाज कल्याण का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है जिससे अनेक लोगों को फायदा होगा। सचिन जैन जी ने कहा कि आज अस्पतालों में खून की कमी के कारण बहुत से लोगों की मौत तक भी हो जाती है इसीलिए यह रक्तदान उनका जीवन दान देने का कार्य करेगा । शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा का कार्यक्रम में बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमोद कुमार, एस. के सिंह, बीके रितिका, बीके रूहानी , बीके सचिन ,बीके सज्जन, बीके रोनित आदि उपस्थित रहे।