एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव में आरक्षण पर मचा घमासान, BJP-RSS के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार

केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव और दादरा और नगर हवेली के दमन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरक्षण के मुद्दे पर आरएसएस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान को नष्ट करना चाहती है.

लोकसभा चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि हालांकि आरएसएस अब कह रहा है कि वे आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, हालांकि, उन्होंने पहले कोटा का विरोध करने की बात कही थी. केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव और दादरा और नगर हवेली के दमन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा कि आरएसएस और भाजपा अपने नेताओं को देश का “राजा” बनाने के लिए संविधान और विभिन्न संस्थानों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आरएसएस आज कह रहा है कि वे आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन पहले उन्होंने कहा था कि वे आरक्षण का विरोध करते हैं. आरएसएस और बीजेपी संविधान का खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान के चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई हो रही है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी जो कहती है, हर जगह की जो पहचान है, संस्कृति है, भाषा है, उसकी रक्षा होनी चाहिए, लेकिन बीजेपी और आरएसएस कहती है कि एक देश, एक भाषा और एक नेता.

संविधान को खत्म करना चाहती है बीजेपी

उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल पटेल यहां के प्रशासक नहीं है, बल्कि यहां के राजा हैं. राजा को दिल्ली से बैठाया गया है. राजा को कहा गया है कि तुम राजा हो, जो भी करना है, कर सकते हो. जो भी करना है, खुली छूट है. वह आप लोगों को तंग करते आ रहे हैं. यह पूरे देश में हो रहा है. तमिलनाडु में तमिल भाषा, बंगाल में बंगाली का प्रयोग होता है, लेकिन बीजेपी एक देश और एक भाषा की बात कर रही है.

राहुल गांधी ने कहा कि एक भाषा कैसे, एक नेता कैसे? यह विचारधारा की लड़ाई है. हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और जो हिंदुस्तान को संविधान ने दिया, उसकी रक्षा हम कर रहे हैं और उनका लक्ष्य संविधान को किसी न किसी तरह खत्म करना है. वे संविधान को खत्म करना चाहते हैं. संविधान कहता है कि हिंदुस्तान के सभी लोगों को एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए. संविधान ने करोड़ों लोगों को आरक्षण दिया है. दलितों को, आदिवासियों को, पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिया, लेकिन वे खत्म करना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के पास सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स और पुलिस… सभी संस्थाएं हैं. चुनाव आयोग हो, न्यायपालिका हो, सभी संविधान के तहत बनाए गये हैं. सभी को एक समान अधिकार की बात संविधान में कही गयी है. संविधान नींव था. उनसे ये चीजें निकली है. ये लोग इनको नष्ट करना चाहते हैं. वे लोग अलग-अलग संस्थाओं को खत्म करना चाहते हैं.

आरक्षण पर राहुल गांधी ने कही ये बात

कांग्रेस नेता ने कहा कि आप वाइस चांसलर की लिस्ट निकालें. सारे के सारे बीजेपी और आरएसएस के आदमी हैं. उनको शिक्षा के बारे में कुछ मालूम नहीं है. आज आरएसएस का बयान आया है कि वे आरक्षण के खिलाफ नहीं है. जो भी आरक्षण के खिलाफ हैं, सभी इनकी पार्टी में जा रहे हैं. फिर भी कह रहे हैं कि हम आरक्षण के खिलाफ नहीं है.

राहुल गांधी ने कहा कि वे लोकतंत्र को क्यों खत्म करना चाहते हैं? वे 20-22 अरबपातियों को मदद करना चाहते हैं. किसानों का एक पैसा माफ नहीं किया. बेरोजगार लोगों का एक भी कर्जा माफ नहीं किया है. नोटबंदी और गलत जीएसटी से किसी का फायदा नहीं हुआ. एक व्यक्ति को नोटबंदी से फायदा नहीं हुआ है. जीएसटी से क्या एक भी व्यक्ति को फायदा हुआ है? बीजेपी के लोग 20-25 अरबपति बना सकते हैं, तो कांग्रेस करोड़ों लखपति बना सकती है.

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के गरीब परिवार की लिस्ट बनेगी. करोड़ों परिवार की लिस्ट बनेगी और हर परिवार से एक महिला को चुना जाएगा. उस महिला के बैंक अकाउंट में साल में एक लाख रुपए डाल देंगे. 21वीं सदी में महिला और पुरुष दोनों काम करते हैं. दोनों को पैसा मिलता है, मगर जो महिला घर में काम करती है, तो उसे पैसा क्यों नहीं मिलता है. घर में काम करने वाली महिला को कोई पैसा नहीं मिलता है. इसलिए घर में काम करने वाली महिला को एक लाख रुपए साल में दिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button