राष्ट्रीय

मुलाकात के बहाने बुलाकर बॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, नाले में फेंकी लाश और हुआ फरार

झारखंड के पाकुड़ में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की गला घोटकर हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया. गर्लफ्रेंड ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया था. इसलिए उसने पहले गर्लफ्रेंड को बहाने से सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाया और कहा कि प्लीज एक बार मिलने आ जाओ. जब प्रेमिका आई तो युवक ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह अपने गांव में वापस आ गया और आराम से रहने लगा. जब युवती की लाश मिली तो मामले का खुलासा हुआ.

मृतका प्रेमिका की पहचान ललिता के रूप में हुई. उसने प्रेमी से शादी करने से इनकार कर दिया था. इस पर प्रेमी ने साजिश के तहत पहले उसे मिलने के बहाने बुलाया और बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश को नाले में फेंक दिया. जब ललिता घर वापस नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने पाकुड़ के महेशपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

2 सितंबर को मिला प्रेमिका का शव

2 सितंबर 2025 को महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधारपोखर गांव के पास के नाला से एक युवती की सड़ी-गली हालत में लाश बरामद हुई. जांच में पता चला कि मृतका की पहचान ललिता मरांडी के रूप में हुई, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने महेशपुर थाना में दर्ज कराई गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पाकुड़ जिला के एसपी निधि द्विवेदी ने एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गठित टीम में महेशपुर थाना की पुलिस भी शामिल थी.

गठित एसआईटी टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरु की. इसी बीच जानकारी मिली की मृतका ललिता मरांडी का प्रेम प्रसंग विजय हेंब्रम नाम के युवक से चल रहा था. प्रेमी विजय हेंब्रम ललिता से शादी करना चाहता था, लेकिन ललिता विजय से शादी करने से इनकार कर रही थी. इस बात से प्रेमी विजय काफी नाराज था.

18 अगस्त को की थी ललिता की हत्या

ऐसे में विजय ने साजिश के तहत 18 अगस्त को प्रेमिका ललिता को मिलने के बहाने बुधारपोखर गांव स्थित कनाल के पास बुलाया और उस पर शादी के लिए दबाव देने लगा. जब ललिता ने इनकार किया तो विजय इस कदर आग बबूला हो गया कि उसने प्रेमिका की गला घोट कर हत्या कर दी. यही नहीं उसने ललिता की हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसकी लाश को नाले में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया. प्रेमिका के हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी युवक विजय हेंब्रम को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया की प्रेमिका के शादी से इनकार करने के पर उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या की और उसकी लाश को नाले में फेंक दिया ताकि ऐसा लगे जैसे उसने आत्महत्या की है.

Related Articles

Back to top button