रोटरी क्लब ने बलियाली में लगाया रक्तदान शिविर. 51 लोगों ने किया रक्तदान
बवानीखेड़ा, (कोकचा): रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन और रोटरी क्लब बवानीखेड़ा के संयुक्त प्रयास से गांव बलियाली के बाबा बंदा सिंह बहादुर कम्युनिटी हॉल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोटरी 3090 के प्रान्तपाल भूपेश महता ने किया। बलियाली के सरपंच सचिन सरदाना इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। प्रांतपाल भूपेश मेहता और वरिष्ठ रोटेरियन डॉ वी बी दीक्षित ने रक्तदाताओं को पिन लगा कर सम्मानित किया। इस शिविर की व्यवस्था में मुख्य योगदान प्रोजेक्ट चेयर रोटेरियन हरकिरण सिंह का रहा। इससे पूर्व स्थानीय गुरुद्वारा में सरदार सुदर्शन सिंह ने सभी क्लब सदस्यों का स्वागत किया व रक्तदान शिविर जैसे सेवा कार्य के लिए अरदास की। क्लब अध्यक्षा रोटेरियन सुषमा दीक्षित ने सभी रक्तदाताओ का आभार जताया। उन्होंने रक्तदान को एक महान दान बताते हुए कहा कि हर रक्तदाता एक जीवन बचाने के कार्य में अपना योगदान देता है। रक्तदान करने वालों में सचिन, सुरेंद्र, प्रवीण, सुनील, पुनीत, अशोक, दिनेश, वीरेंद्र, अंकित, हैप्पी, अमन आदि शामिल थे। इस अवसर पर क्लब सचिव निकिता असीजा, निकुंज असीजा, अशोक कुमार, आशु सिंगला, सन्नी कक्कड, डॉ बुद्धदेव आर्य, दीपक, लक्ष्मण गौड़, अमन टुटेजा, प्रिया असीजा आदि उपस्थित थे।




