रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने लगाया एंटी रेबीज वैक्सीनेशन कैंप

भिवानी, (ब्यूरो): महम गेट क्षेत्र में स्थित एंजेल डॉग क्लीनिक पर रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन के सहयोग से एक एंटी रेबीज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। क्लीनिक संचालक डॉ पारुल वर्मा ने बताया कि रविवार 24 तारीख को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक रोटरी क्लब के सहयोग से एंटी रेबीज कैंप लगाया। क्लीनिक के संचालक डॉक्टर ने बताया कि प्रतिवर्ष साल में दो कैंप लगाए जाते हैं जिनमें लोग अपने पेट डॉग्स भी लाते हैं और स्ट्रीट डॉग्स भी लेकर के आते हैं कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के कुत्तों को लाते हैं तो उन्हें एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिया जाता है ताकि लोगों को यदि काट भी ले तो उन्हें रेबीज ना हो और किसी प्रकार की बीमारी का सामना नहीं करना पड़े उनके क्लीनिक पर द्वारा भी समय-समय पर एंटी रेबीज मुहिम चलाई जाती है। जिसके तहत गलियों में आवारा घूमने वाले कुत्तों को भी एंटी रेबीज वैक्सीनेशन दिया जाता है ताकि लोगों को उनके काटने से सुरक्षित रखा जा सके और कुत्तों में भी किसी भी तरह की कोई बीमारी ना हो.इसीलिए रोटरी क्लब के सहयोग से यह कैंप लगाया गया है जिसमें लगभग 350 कुत्तों को वैक्सीनेशन दी गई। वैसे भी प्रशासन के आदेश अनुसार जितने अधिक से अधिक कुत्तों को यह वैक्सीन दी जानी है इसी कड़ी में इस तरह के कैंप इस क्लीनिक पर लगाते रहते हैं । इस अवसर पर डॉक्टर सोनू वर्मा,क्लब अध्यक्षा रोटेरियन सुषमा दीक्षित, सचिव निकिता असीजा, लक्ष्मण गौड़, डॉ बुद्ध देव आर्य, डॉ वी बी दीक्षित, पंकज,अशोक कुमार , डॉ मनोज शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।