रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने किया पौधरोपण कार्यक्रम

भिवानी, (ब्यूरो): विश्व पृथ्वी दिवस के मदेनजर रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने पीएम श्री राजकीय कन्या विद्यालय में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया । क्लब के सदस्यों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न फूलों के पौधे लगाए । स्मरण रहे कि आज के दिन ही विश्व पृथ्वी दिवस भी मनाया जाता है. क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पंकज ग्रोवर ने कहा हमारी भिवानी की यह धरा हरी भरी रहे, इसी सोच के साथ क्लब वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है. उनके कार्यकाल में यह तीसरा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। क्लब के कार्यकारिणी के सदस्य रोटेरियन अंकित जैन, जिनकी देखरेख में आज का आयोजन हुआ, सभी सदस्यों का इस नेक कार्य में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
रोटरी 3090 के पूर्व गवर्नर डॉ वीबी दीक्षित ने प्राचार्या डॉ कुलवंत कौर को पौधों के लिए ट्री गार्ड का प्रबंध करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर रोटेरियन डॉ बुद्धदेव आर्य, दर्शन मिढ़ा, हरदेवी मिढ़ा, सुषमा दीक्षित, योगेश कुमार, अशोक कुमार व विद्यालय की और से डॉ देवेंद्र, विजेंद्र शर्मा, ताराचंद, डॉ नरेंदर कुमार, डॉ मनोज, रविंद्र, कुसुम नीलम, प्रोमिला, सरोज, रेणुबाला, ममता आदि उपस्थित रहे।