हरियाणा

रोहतास सिंह नेहरा बने अवर सचिव

भिवानी, (ब्यूरो): गांव सेहर (लोहारु) निवासी रोहतास सिंह नेहरा को हरियाणा चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी के आदेश अनुसार पदोन्नत कर अवर सचिव (अंडर सेक्रेटरी नियुक्त) किया गया है जिसकी नियुक्ति हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में की गई है उनकी नियुक्ति पर अनेक सामाजिक संगठन, किसान मजदूर संगठन, अखिल भारतीय क्षेत्रीय सभा, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा, संत कबीर धानक महासभा, गुरु रविदास महासभा, वाल्मीकि महासभा, अंबेडकर महासभा, धानक जन कल्याण मंच, युवा ब्राह्मण महासभा, जांगड़ा समाजमहासभा, किसान महासभा, सेन समाज, राजपूत महासभा, आदि संगठनों के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि रोहतास सिंह नेहरा ने हमेशा ही ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ काम किया है आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं जो अपने आप में एक मिसाल है उन्होंने हमेशा ही बिना किसी भेदभाव के लिए 36 बिरादरी के लोगों के लिए काम के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उनकी नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।

Related Articles

Back to top button