हरियाणा

रोहतक की शैफाली वर्मा ने चमकाया भारत का नाम, वर्ल्ड चैंपियन टीम की हीरो बनीं और चुनी गईं प्लेयर ऑफ द मैच

रोहतक  : 25 साल बाद आखिर भारतीय महिला टीम ने विश्व कप जीत लिया है, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे दक्षिण अफ्रीका की टीम नहीं बना पाई। इस मैच में रोहतक की शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा। जिन्होंने 87 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिए 2 विकेट चटकाए।

इस मैच के दौरान शेफाली वर्मा की एकैडमी व उनके घर में कुछ अलग ही माहौल था। अकादमी में पूरा परिवार व शेफाली के साथ प्रैक्टिस मैच देखने के लिए इकट्ठा हुए। टीवी में मैच देखना था वह मैच शुरू होने के बाद चला ही नहीं, लेकिन मैच तो देखना ही था। इसलिए मोबाइलों को सामने रखकर सब ने मैच देखना शुरू किया और जैसे ही शॉट लगाते सभी खुशी से उछल पड़ते। लेकिन इस दौरान शेफाली के पिता संजीव वर्मा शेफाली की बैटिंग के दौरान एक ही कुर्सी पर बैठे नजर आए और हाथ जोड़कर भगवान का नाम लेते रहे और जीत के बाद पूरे परिवार ने बम पटाखे में नाच कर खुशियां मनाई।

पिता और मां दोनों ने कहा कि अपने बच्चों के लिए प्रार्थना करनी पड़ती है और उनकी बेटी ने जो मेहनत की थी उसे मेहनत का परिणाम आज मिला है। वह पूरी टीम तथा देशवासियों को इस विश्व कप की जीत के लिए बधाई देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भगवान, बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का शुक्रिया अदा करता हूं।

Related Articles

Back to top button