हरियाणा

रोहतक PGI: दुष्कर्म पीड़िता जिंदगी-मौत के बीच, आरोपी सलाखों के पीछे

सोनीपत  : सोनीपत के मोहाना थाना में बीती 6 नवंबर को युवती के साथ रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। युवती के साथ युवक ने हैवानियत की हद से ज्यादा दरिंदगी की थी। उसके बाद से युवती रोहतक पीजीआई में मौत और जिंदगी के बीच लड़ाई लड़ रही है तो पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए एसआईटी का गठन किया था, अब पुलिस ने उस हैवान को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है, जिसने यह कृत्य किया था कल उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा और उससे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली युवती छह नवंबर को नौकरी से अपने घर जा रही थी, लेकिन एक हैवान ने उसे रास्ते से अपहरण करके एक गांव के श्मशान घाट में ले जाकर उसके साथ हैवानियत की सारी हद पार कर दी। उसके बाद जब पुलिस को उसके परिजनों ने यह सूचना दी तो पुलिस दी तो पुलिस ने ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया और पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए करीब सौ से ज्यादा युवाओं के बयान दर्ज किए तो साइबर एक्सपर्ट और ह्यूमन इंटेलीजेंस की मदद से आखिरकार उस हैवान को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की , अभी पुलिस ने आरोपी पहचान उजागर नहीं की है क्योंकि अभी उसकी टीआईपी बाकी है और उसके बाद ही उसकी पहचान उजागर की जाएगी।

Related Articles

Back to top button