Games

वनडे से भी कट सकता है रोहित शर्मा का पत्ता! शुभमन गिल को मिल सकती है टीम की कमान

टेस्ट क्रिकेट और T20I से रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा अब केवल वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. वो अभी भी वनडे टीम के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में हाल ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि उनसे वनडे की कप्तानी छीनी जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे क्रिकेट में भी टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने नहीं की है. अगस्त में भारतीय टीम श्रीलंका से वनडे सीरीज खेल सकती है.

अगस्त में हो सकता है बड़ा फैसला

इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच इस सीरीज के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है. अगर सब सही रहा तो टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है, हालांकि इस दौरान टीम की कप्तानी कौन करेगा? इसका फैसला बोर्ड जल्द ही ले सकता है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल वनडे मैच में ही खेलते हुए नजर आएंगे. ये दोनों खिलाड़ी 2027 में होने वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन ये सब कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. हालांकि ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीन सकती है.

खबर अपडेट की जा रही है…..

Related Articles

Back to top button