टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने दी बड़ी कुर्बानी! 6 साल बाद देखने को मिल सकता है ये नजारा
टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित शर्मा के बिना उतरी थी. लेकिन एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे. पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के लिए टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर X1 के खिलाफ दो दिवसीय वॉर्म अप मैच कैनबरा में खेल रही है. टीम इंडिया को अपना बल्लेबाजी संयोजन तय करने के लिए सिर्फ 1 दिन का ही समय मिला है. इसी से टीम को प्लेइंग-11 की समस्या को भी दूर करना है. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे प्लेइंग 11 को लेकर एक बड़ा संकेत मिला है.
रोहित शर्मा का बड़ा फैसला
रोहित शर्मा की जगह पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की थी, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित की वापसी के बाद राहुल कहां खेलेंगे? इस सवाल का जवाब कहीं ना कहीं वॉर्म अप मैच से मिल गया है. दरअसल, इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ही पारी की शुरुआत की है, यानी एडिलेड में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है. केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 26 रन और दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे. इस मैच में वह काफी कंट्रोल में नजर आए थे, ऐसे में रोहित एडिलेड टेस्ट में अपनी कंट्रोल की कुर्बानी दे सकते हैं.
6 साल बाद देखने को मिल सकता है ये नजारा
बता दें, रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत बतौर ओपनर नहीं की थी. वह टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर या फिर लोअर ऑर्डर में ही खेलते थे. उन्होंने साल 2019 से टेस्ट में ओपनिंग की शुरुआत की थी. इससे बाद से ही वह टेस्ट में लगातार ओपनिंग करते हुए आ रहे हैं. बता दें, रोहित ने साल 2018 में आखिरी बार बिना ओपनर के टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था. तब रोहित 2018 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबॉर्न में छठे नंबर पर खेले थे. अब 6 साल बाद वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में ही बिना ओपनिंग के खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
बता दें, रोहित ने टेस्ट में बिना ओपनर कुल 27 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 47 पारियों में 39.62 के औसत से 1585 रन बनाए हैं. जिसमें 10 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं. वहीं, बतौर ओपनर उन्होंने 37 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 64 पारियों में 44.01 के औसत से 2685 रन जड़े हैं, जिसमें 8 अर्धशतक और 9 शतक भी हैं. यानी बतौर ओपनर उन्हें आंकड़े काफी अच्छे हैं. लेकिन सीरीज की अहमियत को देखते हुए वह बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं.