Games

रोहित शर्मा और केएल राहुल इस दिन देंगे यो-यो टेस्ट, विराट कोहली को लेकर आई बड़ी अपडेट

चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का खिताब जीतने के बाद से दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. T20I और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वो केवल वनडे क्रिकेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे. इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. अब ये दोनों खिलाड़ी 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके लिए इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. इसके लिए इन्हें यो-यो टेस्ट से गुजरना होगा. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल तो इसी हफ्ते यो-यो टेस्ट देंगे, लेकिन विराट कोहली को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है.

रोहित शर्मा इस दिन देंगे यो-यो टेस्ट

RevSportz स्पोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा और केएल राहुल 30 से 31 अगस्त के बीच यो-यो टेस्ट दे सकते हैं. इसके अलावा कई बड़े क्रिकेटर बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में अपनी-अपनी फिटनेस टेस्ट के लिए लाइन में लगेंगे, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं आ रही है कि वो इस टेस्ट को कब देंगे.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले सितंबर में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच ये सीरीज 30 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक कानपुर में खेली जाएगी. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से करेगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए दिख सकते हैं. इसके लिए दोनों खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे रोहित-विराट

रोहित शर्मा 30 से 31 अगस्त के बीच यो-यो टेस्ट दे सकते हैं. केएल राहुल भी इसी दिन इस टेस्ट को देंगे, लेकिन विराट कोहली को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें आगे मौका मिल सकता है.

ये दोनों खिलाड़ी साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करनी होगी. इस दौरान T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को COE से फिटनेस क्लियरेंस मिल गया है. उन्होंने बेंगुलुरु में 5 से 6 हफ्ते तक रिहैब में बिताया था.

Related Articles

Back to top button