बिहार

चंपारण: मटन टेस्ट करने पहुंचा बदमाश जेल, STF ने किया गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया के रहने वाले कुख्यात अपराधी को पिपरा कोठी से गिरफ्तार किया है. फिलहाल उसे पश्चिमी चंपारण के एक थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. मामले में कुख्यात को कांटी के नरसंडा चौक के पास तीन महीन पहले एक लड़की के अपहरण कांड में पकड़ा गया था. इस दौरान गांव वालों ने उसकी जमकर पिटाई की थी और पुलिस के हवाले कर दिया था. इस मामले में वह जेल गया था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था.

आरोपी पर कई मुकदमें दर्ज

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के नाम पर कई थानों में कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं. फिलहाल एसटीएफ और संबंधित जिले की पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही हैं और उसकी जन्मकुंडली खंगाल रही है. बताया जा रहा कि पुलिस उसे मुजफ्फपुर लेकर जाने की तैयारी कर रही है, जहां यह जांच की जाएगी कि वह किन-किन मामलों में संलिप्त है.

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा कि जेल से निकलने के आरोपी एक बार फिर अपराधिक गरितविधियों में शामिल हो गया था. इसी को लेकर वो गिरोह के सदस्यों से मीटिंग करने वाला था, जिसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे पिपरा कोठी से गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button