वेतन न मिलने से रोडवेज कर्मचारियों ने जमकर काटा बवाल
भिवानी,(ब्यूरो): डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के चक्कर में सैलरी न मिलने से गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों ने खजाना अधिकारी कार्यालय में बुधवार को जमकर बवाल काटा। इस दौरान हरियाणा रोडवेज वर्कर्स युनियन के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र दिनोद भी मौके पर पहुंचे। अधिकारी के संतोषजनक जवाब न देने पर कर्मचारियों का गुस्सा फूट गया। कर्मचारी नेता नरेंद्र दिनोद ने बताया कि खजाना अधिकारी कार्यालय ने लगभग 1000 कर्मचारियों का अक्तूबर माह का वेतन अभी तक नहीं दिया है। जिसके चलते कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब शादीयों का सीजन चला हुआ है बहुत से कर्मचारियों को अपने बच्चों की शादी करनी है तो अन्य कर्मचारियों को लोन की किस्त जमा करवानी हैं तथा अन्य चीजों का भी भुगतान करना पड़ता है। वेतन समय पर न मिलने से उनके सामने अनेकों समस्याएं आन पड़ी हैं। उन्होंने खजाना अधिकारी से मिलकर समाधान की मांग की। खजाना अधिकारी ने कर्मचारियों की वेतन संबंधीत समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। नरेन्द्र दिनोद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक-दो दिन के अंदर कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया तो रोडवेज कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सोनू लखेरा, रामकिशन, सोनू कुमार, अनिल, इकबाल सिंह, अशोक, सर्व कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष सुखदर्शन सरोहा भी मौजूद रहे।




