हरियाणा

यमुनानगर में रोडवेज बस ने बच्चों को कुचला, एक की मौत, अस्पताल में नहीं मिला समय पर इलाज

यमुनानगर के प्रताप नगर में आज सुबह रोडवेज बस ड्राइवर की लापरवाही से आधा दर्जन से अधिक छात्राएं बस की चपेट में आ गईं. इसमें एक की मौत हो गई है. यह हादसा बस स्टैंड के अंदर ही हुआ. घायल छात्राओं को प्रताप नगर के सीएचसी में लाया गया. डॉक्टर ने गंभीर हालत देखकर वहां से रेफर कर दिया. हालांकि, मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए एंबुलेंस तक मौजूद नहीं मिली.

मजबूर पीड़ित के परिवारों ने प्राइवेट गाड़ियों में ही अपने बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे. कुछ लोगों को अपनी बच्चियों को गोद में उठाकर इलाज के लिए इधर-उधर भटकते देखा गया. हालात बिगड़ते देख मौजूद छात्रों ने बस स्टैंड पर जाम लगा दिया. मामला बढ़ता देख प्रशासन जागा और कार्रवाई के नाम पर रोडवेज डिपार्टमेंट ने बस के ड्राइवर को निलंबित कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यमुनानगर के प्रताप नगर बस स्टैंड पर आज सुबह दर्जनों बच्चे स्कूल और कॉलेज जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. पांवटा साहिब से यमुनानगर जाने वाली बस बस स्टैंड पर पहुंची. छात्र-छात्राओं की भीड़ को देखकर ड्राइवर बस को तेजी से अंदर ले गया. इसके बाद अचानक रिवर्स करते हुए बस पीछे की ओर ले गया, जिससे भगदड़ मच गई और आधा दर्जन से अधिक छात्राएं बस की चपेट में आ गईं.

पीएचसी में न डॉक्टर मिले न एंबुलेंस

आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए पास के पीएचसी केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां न डॉक्टर मिले और न ही वार्ड बॉय. मरीजों को एंबुलेंस भी नहीं मिली.

मजबूर होकर परिजनों ने प्राइवेट गाड़ियों की मदद से घायल बच्चों को यमुनानगर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. कुछ ने अपने वाहनों से तो कुछ ने राहगीरों की मदद लेकर बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया. कई को गोद में उठाकर इलाज के लिए अस्पतालों में भटकते देखा गया. यह दृश्य स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलता नजर आया.

क्या बस का ड्राइवर नशे में था?

छात्रों और अभिभावकों का आरोप है कि बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. नशे में होने के कारण उसने बस को नियंत्रण खो दिया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ. हादसे में आधा दर्जन छात्राओं में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ अभिभावकों ने ट्रॉमा सेंटर में इलाज के बाद बच्चों को निजी अस्पतालों में शिफ्ट किया.

फिलहाल इस हादसे के बाद बस ड्राइवर को निलंबित कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि घायल बच्चों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. रोडवेज विभाग के जीएम को भी मौके की जानकारी देकर बुला लिया गया है.

Related Articles

Back to top button