सड़कें लबालब, गलियों में जलजमाव… बारिश से दिल्ली पानी-पानी; कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम

कहीं सड़कें लबालब तो कहीं गलियों में घुटने भर पानी…मंगलवार को दिल्ली के कई इलाके बारिश से बेहाल दिखे. भारी बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर जाते दिखाई दिए. कई इलाकों में लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था.
दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार को कई इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला रात तक जारी रह सकता है. इसके अलावा अगले 4 अगस्त तक दिल्ली में बारिश का मौसम बना रहेगा. बारिश की वजह से 29 अगस्त को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, रात में तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.
पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में हुई बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसको लेकर विपक्ष ने दिल्ली की सरकार पर निशाना साधा है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम X एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा ’10 मिनट की बरसात के बाद दिल्ली की कमला नगर मार्केट का हाल! यह है 4-इंजन की सरकार का कमाल!! कहाँ है PWD मंत्री परवेश साहेब सिंह जी? क्या कर रही हैं मुख्यमंत्री जी रेखा गुप्ता जी.
आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉम X एक वीडियो पोस्ट करते हुए तंज कसा, ‘यह दिल्ली का ITO है, 09 जलाई को LG साहब और PWD मंत्री परवेश वर्मा यहां पर जलभराव के कार्य का निरीक्षण करने आए थे. आपस में अच्छे काम के लिए बधाई दे रहे थे. मेरी भी बधाई स्वीकार करें.