हरियाणा

बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए Roadmap तैयार, इतनी दूरी पर स्थापित होंगें राजकीय महाविद्यालय

हरियाणा : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मानसून सत्र के दौरान कहा कि राज्य सरकार की नीति हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक सरकारी कॉलेज स्थापित करने की है। इसी नीति के तहत पलवल जिले के जनौली गाँव के आसपास सात सरकारी कॉलेज पहले से ही संचालित हैं।

मुख्यमंत्री मानसून सत्र के दौरान विधायक रघुवीर तेवतिया द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बेटियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ एक रोडमैप तैयार किया और हर 20 किलोमीटर की परिधि में महाविद्यालयों की स्थापना सुनिश्चित की। जनौली से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजकीय महाविद्यालय, पलवल में वर्तमान में 560 छात्र और 733 छात्राएं अध्ययनरत है। इस महाविद्यालय की कुल क्षमता 1293 सीटों की है।

इसके अलावा जलौली से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय, मंडकौला में 339 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव जनौली, जिला पलवल में वर्ष 2015 से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) भी संचालित है।

Related Articles

Back to top button