हरियाणा

अणुव्रत चित्रकला प्रतियोगिता में रितिका रही प्रथम

भिवानी,(ब्यूरो): अणुव्रत विश्व भारती द्वारा आयोजित देशव्यापी ऐ सी सी 2025 प्रतियोगिताओं के क्रम में स्थानीय अणुव्रत समिति द्वारा टी आई टी स्कूल में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में दिए गए विषय पर 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया और बहुत ही उत्कृष्ट पेंटिंग बनाई ।प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए रमेश बंसल ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर रितिका , दूसरे पर पारुल तथा तीसरे स्थान पर नेहा रही ।इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में पहले स्थान पर शांतनु दूसरे पर सोनम तथा तीसरे स्थान पर अनीशा रही ।रमेश बंसल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अणुव्रत विश्व भारती द्वारा देश भर में बच्चों में संयम व नैतिकता के संस्कार बनाने के लिए हर वर्ष अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। भिवानी के अनेक स्कूल जिला और राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बच्चों को जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन कड़ी मेहनत तथा संयम की साधना करने की की शिक्षा दी। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डीपी कौशिक ने अणुव्रत समिति का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर अणुव्रत समिति के सदस्य पवन मित्तल, दिनेश कुमार, सीमा शर्मा, कविता कुमारी , पूनम तथा कला अध्यापिका समृद्धि शर्मा उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button