राष्ट्र शहीद उधम सिंह के बलिदान के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा : रीतिक वधवा
भिवानी, (ब्यूरो): शहीद उधम सिंह एक महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ एक महान देशभक्त थे । उनके द्वारा दिए गए बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा । देश आज महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है । भिवानी में भी जलियांवाला बाग नरसंहार का प्रतिशोध लेने के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर भाजपाइयों एवं ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश सह मीडिया प्रमुख रीतिक वधवा ने कहा कि माँ भारती के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह जी को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। जलियांवाला बाग नरसंहार का प्रतिशोध लेकर उन्होंने देश के स्वाभिमान को एक नई ऊंचाई प्रदान की। स्वाधीनता संग्राम में माँ भारती के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के अतुल्य योगदान को सदैव श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा। इस अवसर अशोक तिगड़ी, रीतिक तिगड़ाना , विशाल तिगड़ाना सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




