हरियाणा

चिलचिलाती गर्मी के बीच नहरी पानी नहीं आने से जोहड़ में मरी हजारों मछलियां, ग्रामीणों में रोष

जिले के झोझू कलां के जोहड़ में काफी समय से नहरी पानी नहीं आने के चलते सूखने के कगार पर पहुंच गया है। जिससे मछलियां व दूसरे जीव मर रहे रहें हैं। विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाए जाने के बाद भी संज्ञान नहीं लिए जाने पर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है...

जिले के झोझू कलां के जोहड़ में काफी समय से नहरी पानी नहीं आने के चलते सूखने के कगार पर पहुंच गया है। जिससे मछलियां व दूसरे जीव मर रहे रहें हैं। विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाए जाने के बाद भी संज्ञान नहीं लिए जाने पर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। जिसके चलते शुक्रवार को उन्होंने जोहड़ के समीप एकत्रित होकर रोष जताया और प्रशासन से जोहड़ में नहरी पानी छोड़ने की मांग की है व आंदोलन की चेतावनी दी है।

पूर्व सरपंच राजेश सांगवान की अगुवाई में एकत्रित ग्रामीण, कृष्ण जांगड़ा, सुधीर ठेकेदार, अनिल, रविंद्र आदि ने बताया कि उनके झोझूकलां के जोहड़ में कई दिनों से नहरी पानी नहीं आने से जोहड़ में पानी सूख गया है जिसके कारण हजारों मछलियां व पानी के अन्य जीव मर गए हैं। गांव के मौजिज व्यक्तियों द्वारा विभाग के जेइ, एक्सईएन व प्रशासन के अन्य अधिकारियों से बात की है लेकिन कोई समाधान नहीं हुई। कई दिनों से लोहारू कैनाल में नहरी पानी चल रहा है बावजूद इसके कलाली माइनर में पानी नहीं आ रहा है। इसके कारण हजारों मछलियां व जीव मर गए हैं जिसको लेकर सभी ग्रामीण चिंतित हैं।

ग्रामीणों ने जोहड़ के आसपास काफी संख्या में पीपल,  बड़  व अन्य फलदार वृक्ष भी लगा रखे हैं जो जोहड़ का पानी सूखने के कारण  पौधे भी सुख रहे हैं संबंधित विभाग व प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। जिसके चलते वे मजबूरीवश आंदोलन करने को मजबूर होंगे। राजेश सांगवान ने कहा कि वे सरकार से टकराव नहीं चाहते थे लेकिन गर्मी के मौसम में जीव व पेड़ पौधे मर रहे हैं जिसके चलते उन्हें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button