उत्तर प्रदेश

ऋषिपाल अंबावता हो सकते हैं गौतम बुद्ध नगर से बसपा प्रत्याशी

ऋषि पाल अंबावता ने बताया कि वह बहुजन समाज पार्टी से गौतम बुद्ध नगर लोकसभा में चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किसान नेता ऋषिपाल अंबावता गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार होंगे। हालांकि औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। ऋषि पाल अंबावता ने बताया कि वह बहुजन समाज पार्टी से गौतम बुद्ध नगर लोकसभा में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उनका कहना है कि नोएडा में सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वो किसान और नौजवान है। किसान अपनी जमीन, अपने मुआवजे के लिए भटक रहा है तो युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को पढ़ाने की है। प्राइवेट स्कूल बहुत महंगे हैं तो जनसंख्या के अनुपात में सरकारी स्कूल न के बराबर। चिकित्सा के अभाव में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। सरकारी अस्पताल में सुविधा न उपलब्ध होने के चलते मरीजों को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों व प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। ऐसे में मरीज या तो चिकित्सा के अभाव में या फिर पैसे के अभाव में अपना दम तोड़ देता है।

श्री अंबावता ने कहा कि वे जनता के सभी मुद्दों को उठाएंगे और उन्हें हल करने का काम करेंगे। उन्हें मौका मिला तो किसानों को अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि अधिकारी खुद किसानों से गांव में मिलकर उनकी समस्या का समाधान करेंगे। ऋषि पाल अंबावता आज तक चुनाव नहीं लड़े हैं लेकिन चुनाव लड़वाने का अनुभव उनके पास बहुत है। वे किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के राइट हैंड रहे हैं और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के साथ भी काफी दिन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर की काया पलट करने का काम पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती जी ने ही किया था। यदि उन्हें दोबारा मौका मिला होता तो आज गौतम बुद्ध नगर दुनिया के सबसे बेहतरीन शहरों में प्रथम स्थान पर होता। श्री अंबावता का कहना है कि पूरे क्षेत्र की जनता उनके साथ है और गौतम बुद्ध नगर से उन्हें प्रचंड बहुमत के साथ जीत की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button