हरियाणा

सूचना का अधिकार लोकतंत्र को मजबूत बनाने का सशक्त उपकरण है: सीजेएम पवन कुमार

वैश्य महाविद्यालय में सूचना का अधिकार विषय पर कार्यक्रम आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के निर्देशानुसार एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वैश्य महाविद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम)-कम-सचिव पवन कुमार ने की। कार्यक्रम का विषय सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 रहा, जिसमें विद्यार्थियों, कॉलेज स्टाफ एवं अन्य आमजन को आरटीआई के प्रावधानों एवं इसके प्रयोग की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया गए। सीजेएम पवन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम भारत के नागरिकों को सरकारी कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम प्रदान करता है। यह अधिनियम प्रत्येक नागरिक को यह अधिकार देता है कि वह किसी भी सार्वजनिक प्राधिकरण से जानकारी प्राप्त कर सके, जिससे भ्रष्टाचार में कमी लाई जा सके और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि सूचना प्राप्त करने का अधिकार केवल एक कागजी अधिकार नहीं, बल्कि यह लोकतंत्र को मजबूत बनाने वाला एक सशक्त उपकरण है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति आवेदन कर संबंधित सरकारी विभाग से 30 दिनों के भीतर जानकारी प्राप्त कर सकता है। सीजेएम पवन कुमार ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इस अधिनियम की जानकारी समाज में दूसरों तक भी पहुचाएं और जागरूक नागरिक बनें। कार्यक्रम में वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय गोयल ने मुख्य अतिथि सीजेएम पवन कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में कानूनी जागरूकता बढ़ती है, जिससे वे अपने अधिकारों को समझकर एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना का अधिकार एक ऐसा कानून है, जो समाज के हर वर्ग को समान रूप से सशक्त बनाता है। इस अवसर पर कॉलेज लीगल लिटरेसी क्लब प्रभारी डॉ. रतन सिंह, प्रो. राजेंद्र सिंह, डॉ. अनिल तंवर, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. अंजू राजन, डॉ. श्रुति रानी, पूनम वर्मा सहित डीएलएसए टीम के सदस्य, वैश्य महाविद्यालय का स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button