Games

ऋचा की दमदार मेहनत बेकार, डिक्लर्क ने पलटी बाजी; साउथ अफ्रीका ने भारत से छीनी जीत

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में अभी तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 3 विकेट से हरा दिया. विशाखापट्टनम में खेले गए वर्ल्ड कप के 10वें मैच में साउथ अफ्रीका ने हार की स्थिति में होने के बावजूद टीम इंडिया से जीत छीन ली. सिर्फ 81 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली साउथ अफ्रीका ने नडीन डिक्लर्क की 54 गेंदों पर नाबाद 84 रन की हैरतअंगेज पारी के दम पर 48.5 ओवर में भारत से मिले 252 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की इस टूर्नामेंट में ये पहली और वर्ल्ड कप इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरी हार है.

टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और उसके लिए ओपनर स्मृति मंधाना-प्रतिका रावल की जोड़ी ने दमदार आगाज किया. दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार मंधाना बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही. वहीं पिछले दोनों मैच में अहम पारियां खेलने वाली हरलीन देओल भी इस बार जल्दी आउट हो गईं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्ज का खराब दौर जारी रहा. एक वक्त पर टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन था लेकिन कुछ ही देर में ये 6 विकेट पर 102 रन हो गया.

ऋचा ने खेली यादगार पारी

छठा विकेट गिरने के बाद बैटिंग के लिए उतरीं ऋचा घोष और यहां से धीरे-धीरे भारतीय पारी की तस्वीर बदली. ऋचा ने पहले अमनजोत कौर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और फिर स्नेह राणा के साथ मिलकर सिर्फ 53 गेंदों में ताबड़तोड़ 88 रन कूट दिए. स्नेह ने तेजी से 33 रन (24 गेंद) बनाकर अहम योगदान दिया, जबकि ऋचा ने धुआंधार बल्लेबाजी से सिर्फ 77 गेदों में 94 रन कूट दिए. वो आखिरी ओवर में आउट हुईं और अपने पहले शतक से चूक गईं. साउथ अफ्रीका के लिए क्लोए ट्रायॉन ने 3 विकेट लिए.

साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर भी फेल

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही, जब तीसरे ओवर में युवा पेसर प्रतिका रावल ने अपनी ही गेंद पर एक हाथ से टैजमिन ब्रिट्स का कैच लपक लिया. ब्रिट्स ने पिछले मैच में शतक जमाया था लेकिन इस बार खाता भी नहीं खोल सकीं. अफ्रीकी टीम का टॉप ऑर्डर इस बार कुछ खास नहीं कर सका और सिर्फ 81 रन पर उसके 5 विकेट पवेलियन लौट चुके थे. यहां से कप्तान लॉरा वुल्वार्ट ने ट्रायॉन के साथ पारी को संभाला और धीरे-धीरे इसे रफ्तार दी.

मगर जब ये साझेदारी टीम इंडिया के लिए आफत साबित हो रही थी, तभी क्रांति ने बॉलिंग के लिए लौटते ही वुल्वार्ट (70) को बोल्ड करते हुए 71 रन की पार्टनरशिप तोड़ी. मगर यहां से भी टीम इंडिया को राहत नहीं मिली क्योंकि नई बल्लेबाज नडीन डिक्लर्क ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए ट्रायॉन के साथ 69 रन जोड़े. इस बल्लेबाज ने 47वें ओवर में क्रांति पर लगातार 2 छक्के और चौका जमाते हुए 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अपनी टीम की वापसी कराई. यहां से डिक्लर्क ने अकेले ही टीम इंडिया से मैच छीन लिया. 49वें ओवर में इस बल्लेबाज ने 2 छक्के लगाकर साउथ अफ्रीका को यादगार जीत दिलाई. अपनी पारी में डिक्लर्क ने 5 छक्के और 8 चौके लगाए.

Related Articles

Back to top button